Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bhu-Lagan Purnea: शहरी क्षेत्र के लगान निर्धारण का समाधान परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आनलाइन करें आवेदन

Bhu-Lagan Purnea: डीएम कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता तथा राजस्व विभाग से संबंधित अन्य पदाधिकारियों के साथ पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लगान निर्धारण के प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने अपर समाहर्ता पूर्णिया से पूर्णिया शहरी क्षेत्र में लगान निर्धारण की प्रगति के बारे में पूछताछ किया गया।

Bhu-Lagan Purnea: पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के एम एस सर्वे खतियान के आधार पर लगान निर्धारित

Bhu-Lagan Purnea:
Bhu-Lagan Purnea

अपर समाहर्ता ने बताया कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के एम एस सर्वे खतियान के आधार पर कुल 21 पुराने वार्डो के खतियान में विभिन्न रैयतों के खातों में लगान निर्धारित कर दिया गया है। यह भी कहा कि पुराना वार्ड सं0-09 एवं 10 के वैसे रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम थी, परन्तु उनका लगान निर्धारित नहीं रहने के कारण लगान नहीं दे पा रहें थे वैसे रैयती जमाबंदी में भी लगान की प्रविष्टि कर दी गई हैं। वे रैयत अब ऑनलाईल लगान रसीद कटा सकते हैं।

Bhu-Lagan Purnea: अन्य वार्डों में भी एक-एक वार्ड करके सभी वार्डो के रैयती जमाबंदी में लगान की प्रविष्टि का कार्य अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व के स्तर से किया जा रहा है । साथ ही वैसे रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम है पर जमाबंदी में लगान की प्रविष्टि नहीं रहने के कारण वे सरकार को लगान अदा नहीं कर पा रहे थे, वे रैयत बिहार सरकार राजस्व विभाग के परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से भी अपनी जमाबंदी के साक्ष्य के साथ ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उक्त ऑनलाईन आवेदन के आधार पर उनकी जमाबंदी में लगान की प्रविष्टि हो जाएगी।

Bhu-Lagan Purnea: 1988-89 एम०एस० सर्वे प्रकाशन से लंबित था भू-लगान

लगान निर्धारण का यह कार्य वर्ष 1988-89 एम०एस० सर्वे प्रकाशन के पश्चात से ही लंबित था, जिससे रैयतों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता था, ना तो वे LPC (भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र) प्राप्त कर सकते और न ही बैंक से ऋण ले सकते थे। ऐसे में विभागीय निदेश के आलोक में पूर्णिया नगर क्षेत्र के कुल 21 पुराने वार्डो में लगभग 11000 रैयती खातों में लगान की प्रविष्टि अपर समाहर्त्ता सह- म्यूनिसिपल रेन्ट सुपरिटेंडेंट के स्तर से कराया गया है। जिसके आधार पर निजी रैयती जमाबंदी के लगान की प्रविष्टि अंचल अधिकारी, पूर्णिया पूर्व के स्तर से किया जा रहा है।

Bhu-Lagan Purnea: नगरपालिका सर्वे खतियान के विभिन्न वार्डो में लगान निर्धारित

जिला पदाधिकारी ने बताया कि नगरपालिका सर्वे खतियान के विभिन्न वार्डो में लगान निर्धारण की कार्रवाई किए जाने से ये सभी रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम है वे अपना लगान अब कटवा सकेगें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कि लगान निर्धारण के हो जाने से पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लोगों की लगभग 36 वर्षों से आ रही लगान निर्धारण की समस्या का निराकरण हो गया।

Bhu-Lagan Purnea: लगान निर्धारण नहीं होने से आम लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था तथा सरकार को भी भू राजस्व प्राप्ति में परेशानी हो रही थी। डीएम ने अपर समाहर्ता पूर्णिया को अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व से सभी वार्डो का लगान निर्धारण की ऑनलाइन जमाबंदी में प्रविष्टि अपने पर्यवेक्षण के कराने का निर्देश दिया गया। लगान निर्धारण प्रविष्टि त्रुटि रहित तरीके से कराने तथा किसी प्रकार की लापरवाही से मुक्त हो कराने का निर्देश अपर समाहर्ता पूर्णिया को दिया गया तथा इसे मिशन मोड में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा,अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी , प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Bhu-Lagan Purnea: कैसे करें अपने भू लगान का ऑनलाइन भुगतान

बिहार में रहते हैं और अपनी जमीन का लगान चुकाने की झंझट से बचना चाहते हैं? अब आप बिहार भू-लगान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से अपना भू-लगान ऑनलाइन जमा कर सकते हैं/ यह पोर्टल, बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जो पारदर्शिता और सुविधा को बढ़ावा देती है। अभी अपना भू लगान देखे और जमा करें – Bhu-Lagan Purnea

एक लेखक, एक विचारक और एक समाज सेवी। मैं आपको लोकल न्यूज, facts और रोचक जानकारी से अवगत करूंगा, उम्मीद करूंगा आपको मेरा कार्य अच्छा लगे और आप इसकी सराहना करेंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment