Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UDID CARD PURNEA: अनुमंडल स्तर पर लगेगा साप्ताहिक दिव्यांगता शिविर डीएम

UDID Card Purnea: डीएम के निर्देश के आलोक में दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच एवं मूल्यांकन के लिए अब अनुमंडलीय स्तर पर दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रत्येक सप्ताह धमदाहा एवं बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को जबकि बायसी अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को आयोजन की जाएगी।

साथ हीं पूर्णिया सदर हेतु दिव्यांगता कैंप पूर्व से हीं, NCD Clinic, GMCH Campus में निर्धारित है। जो माह के प्रत्येक 2nd और 4th शनिवार को किया जाता है, जो पूर्वव्रत चलता रहेगा। उपरोक्त के अतिरिक्त लंबित आवेदनों के यथाशीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में 6 अक्टूबर 2024 से लगातार सभी कार्य दिवस में विशेष कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज तक 4155 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है।

UDID CARD Purnea: कैम्प लगा कर कार्ड किया गया जारी

UDID Card Purnea
UDID card Purnea

दिनांक 11 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक सभी प्रखंडों में UDID कैंप का आयोजन किया गया था।जिसमें कुल 1733 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें सभी का UDID निर्माण त्वरित गति से किया जा रहा है। अभी तक कुल 19480 दिव्यांगजनों का UDID कार्ड निर्गत किया जा चुका है।

UDID CARD: यूडीआईडी कार्ड क्या है?

UDID Card

यूडीआईडी कार्ड या विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने और प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने के लिए की गई एक पहल है।

यूडीआईडी परियोजना के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र और विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र प्रत्येक दिव्यांगजन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म https://www.swavlambancard.gov.in के माध्यम से राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा अधिसूचित सक्षम चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जारी किया जाता है।

यूडीआईडी परियोजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ प्रदान करने में पारदर्शिता, दक्षता और सुगमता को प्रोत्साहित करना और इसमें एकरूपता सुनिश्चित करना है।

UDID CARD: यूडीआईडी का आवेदन कैसे करें :-

https://www.swavlambancard.gov.in के माध्‍यम से नि:शुल्‍क आवेदन किया जा सकता है।

UDID CARD Documents List: आवश्यक दस्‍तावेज

क- जिनके पास पहले से दिव्‍यांगता प्रमाण-पत्र है

1. आधार कार्ड

2. दिव्‍यांगता प्रमाण-पत्र

3. फोटो

ख- जिनके पास दिव्‍यांगता प्रमाण-पत्र नहीं है

1- आधार कार्ड

2- फोटो

आशा करता हूँ मैं आपको UDID Card क्या हैं और उससे जूरी जानकारी दे पाया साथ ही, पूर्णिया में इसका सिवीर कहा लगा हैं या लगेगा ये भी जानकारी दे पाया। आपका दिल से धन्यवाद

एक लेखक, एक विचारक और एक समाज सेवी। मैं आपको लोकल न्यूज, facts और रोचक जानकारी से अवगत करूंगा, उम्मीद करूंगा आपको मेरा कार्य अच्छा लगे और आप इसकी सराहना करेंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “UDID CARD PURNEA: अनुमंडल स्तर पर लगेगा साप्ताहिक दिव्यांगता शिविर डीएम”

Leave a Comment