Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025 Online Apply form : पूर्णिया महिला एवं बाल विकास भर्ती  10वी पास के लिए

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025: बिहार सरकार के समाहरणालय पूर्णिया के तहत महिला एवं बाल विकास निगम  के द्वारा One Stop Center के अंतर्गत 10वीं पास और 12वीं पास ओर अन्य उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को समाहरणालय पूर्णिया मे नौकरी का शानदार अवसर प्रदान किया गया है।

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025:अगर आप One Stop Center के तहत के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे की इस भर्ती के तहत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवेदन करने की तिथि, और अंतिम तिथि साथ ही इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताई जाएगी।

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025 Overview

Article Type Latest Jobs namaste
Vancay Type savinda
Application Fee00/
Age Limit 18 To 42
Official Website https://purnea.nic.in/

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025 Notification

बिहार सरकार के समाहरणालय पूर्णिया के तहत महिला एवं बाल विकास निगम  के द्वारा वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत 10वीं पास और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत आवेदन करने की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है।

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025 Important Dates

इस भर्ती के तहत आवेदन करने की शुरुआत 26 दिसंबर 2024 से हो चुकी है, और उम्मीदवार 20 जनवरी 2025 की शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद चयन प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू की तिथि घोषित की जाएगी, जिसकी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर बार-बार विजिट करते हैं,साथी अपना ईमेल आईडी चेक करते रहे,या हमारा व्हाट्सएप ग्रुप में टेलीग्राम ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं जिस पर आपको बिहार के शिक्षा जगत से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है।

Apply Start Date 26 December 2024
Apply last Date20 January 2025
Interview Date will be announced by official

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025 Vacancy Details

पद का नामपदों की संख्या प्रति माह
केंद्र प्रशासक 1 ₹30,000
केस वर्कर 1₹22,000
मनो-सामाजिक परामर्शी 1 ₹22,000
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक1₹17,000
पारा मेडिकल पर्सन 3 ₹8,000
सुरक्षा प्रहरी / रात्रि प्रहरी3₹13,000
बहुउद्देशीय कर्मी / रसोईया3₹13,000

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025 Application Fee

बिहार सरकार के महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा आयोजित वन स्टॉप सेंटर भर्ती के तहत आवेदन इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, यानि की आवेदन शुल्क पूरी तरह से निःशुल्क है।

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025 Eligibility Criteria

बिहार सरकार के समाहरणालय पूर्णिया के तहत महिला एवं बाल विकास निगम  के द्वारा वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत भर्ती की पात्रता मानदंड क्या रखा गया है, इसकी पूरी जानकारी नीचे है विस्तार से बताया गया है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

Education Qualification

पद का नामशैक्षणिक कार्य अनुभव
केंद्र प्रशासकस्नातकोत्तर 5 वर्ष
केस वर्करस्नातक 3 वर्ष
मनो-सामाजिक परामर्शीमनोविज्ञानसूचना पढ़े
कार्यालय सहायककंप्यूटर/आईटी डिप्लोमा3 वर्ष
पारा मेडिकल पर्सनपैरामेडिक्स डिग्री3 वर्ष
सुरक्षा प्रहरी/रात्रि प्रहरीमैट्रिक2 वर्ष
बहुउद्देशीय कर्मी/रसोईयामैट्रिकसूचना पढ़े

Age Limit

बिहार सरकार के समाहरणालय पूर्णिया के तहत महिला एवं बाल विकास निगम  के द्वारा One Stop Center के पदों के लिए उम्र सीमा सविंदा पर नियोजन न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतर 42 वर्ष (जाति के अनुसार) होनी चाहिए।

अनारक्षित वर्ग (पुरुष)18 वर्ष से 37 वर्ष तक
पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग(महिला पुरुष)18 वर्ष से 40 वर्ष तक
अनारक्षित वर्ग (महिला)18 वर्ष से 40 वर्ष तक
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (महिला पुरुष) 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

Read also

How to Apply Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। इसे प्रिंट करें 
  • 1 से 11 तक: व्यक्तिगत जानकारी : पद का नाम,अभ्यर्थी का पूरा नाम,जन्मतिथि,माता-पिता का नाम,आधार कार्ड नंबर,स्थायी और वर्तमान पता।
  • 12: शैक्षणिक योग्यता: मैट्रिक,इंटरमीडिएट,स्नातक,कंप्यूटर योग्यता और अन्य तकनीकी योग्यताएं। 
  • 13: कार्य अनुभव:संस्थान का नाम,पद का नाम,कार्य अवधि,कार्य का विवरण।
  • 14: संलग्न कागजात: आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,पैन कार्ड,अन्य आवश्यक दस्तावेज।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद, उसे dpo.icds.purnea.bih@gov.in पर डायरेक्ट भेजने के लिए:

आवेदन पत्र के अंत में यह घोषणा करें कि दी गई सभी जानकारी सही और सटीक है।किसी भी गलत जानकारी के लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होगा, और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

RJ Concept Purnea
RJ Concept Purnea

Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025 Important Links

Download FromClick Here
Notification Download
WhatsApp group Click Here
Tellygram Group Click Here


एक लेखक, एक विचारक और एक समाज सेवी। मैं आपको लोकल न्यूज, facts और रोचक जानकारी से अवगत करूंगा, उम्मीद करूंगा आपको मेरा कार्य अच्छा लगे और आप इसकी सराहना करेंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

4 thoughts on “Bihar Purnea One Stop Center Vacancy 2025 Online Apply form : पूर्णिया महिला एवं बाल विकास भर्ती  10वी पास के लिए”

Leave a Comment