Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Government School Kasba Purnea: सरकारी विद्यालय के लिए मिला भूमि दान, अब जल्द शुरू होगा निर्माण – डीएम

Government School Kasba: डीएम कुंदन कुमार ने भूमिहीन विद्यालय प्राथमिक विद्यालय महंतबाडी कसबा के निर्माण हेतु महामहिम राज्यपाल बिहार पटना के नाम से निशुल्क दानपत्र बनाने हेतु अनुमोदन दिया।

Government School Kasba: सरकारी विद्यालय के लिए मिला भूमि दान

Government School Kasba
Government School Kasba

भूमि दान दाता मोहम्मद मोतलीब पिता शेख जमशेद अली, सा० नूनगोला चिमनी बाजार, थाना सदर जिला पूर्णिया के द्वारा प्राथमिक विद्यालय, महंतबाड़ी, कसबा के भवन निर्माण हेतु मौजा जवानपुर में 10डी० 05 वर्गकड़ी भूमि दान किया जा रहा है। दान किए जाने वाली भूमि दानदाता के नाम से जमाबंदी में दर्ज है। प्रस्तावित भूमि विद्यालय निर्माण हेतु उपयुक्त है।

इसका प्रमाणपत्र अंचल अधिकारी कसबा द्वारा उपलब्ध कराया गया है तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाणित पत्र दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा ऐसे दानकर्ताओं को समाज के सच्चा आदर्श बताया। डीएम ने भूमि का डीड ऑफ गिफ्ट हो जाने के पश्चात अविलंब विद्यालय को भवन उपलब्ध कराने के दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि कोई भी विद्यालय भूमिहीन नहीं रहे इसके लिए लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार तथा जिला प्रशासन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है।

Government School Kasba

इस मौके पर निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया,जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक लेखक, एक विचारक और एक समाज सेवी। मैं आपको लोकल न्यूज, facts और रोचक जानकारी से अवगत करूंगा, उम्मीद करूंगा आपको मेरा कार्य अच्छा लगे और आप इसकी सराहना करेंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Government School Kasba Purnea: सरकारी विद्यालय के लिए मिला भूमि दान, अब जल्द शुरू होगा निर्माण – डीएम”

Leave a Comment