Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mere Sapno Ka Purnea: जिला स्थापना दिवस पर ऋण मेला और पुष्प प्रदर्शनी का होगा आयोजन

Mere Sapno Ka Purnea: समाहरणालय के प्रज्ञान सभागार में डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पूर्णिया जिला स्थापना दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिला स्थापना दिवस को बेहतर ढंग से मनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्णिया जिला का 255 वां स्थापना दिवस 14 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा।

Mere Sapno Ka Purnea: इस थीम पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन

मेरे सपनों का पूर्णिया थीम पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बेहतर ढंग से करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। इस अवसर पर क्विज एवं लेखन प्रतियोगिता चित्रकला, साइकिल रेस शतरंज, तीरंदाजी और संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

कृषि विभाग द्वारा कृषि मंच के माध्यम से कृषकों द्वारा मखाना की खेती पर परिचर्चा होगी तथा पुष्प प्रदर्शनी,उन्नयन योजना के तहत पूर्णिया लाइव क्लासेस से छात्रों को जानकारी दी जाएगी।

Mere Sapno Ka Purnea: विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

स्थापना दिवस के अवसर पर उक्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रेक्षागृह -सह- आर्ट गैलरी मरंगा तथा आस पास के सरकारी भवन में आयोजित करने का सर्व सहमति से जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड क्रॉस तथा चिन्हित महादलित बस्तियों में स्वास्थ्य जांच, नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन कर चश्मा का वितरण किया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारी करने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया ।

Mere Sapno Ka Purnea: एक स्मारिका का प्रकाशन

पूर्णिया जिले के धरोहर एवं विकास की प्रगति पथ पर पूर्णिया की एक स्मारिका का प्रकाशन सर्व सम्मति से करने का निर्णय लिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में किलकारी तथा पूर्णिया के बच्चों द्वारा भाग लिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह -सह- आर्ट गैलरी मरंगा में आयोजित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए डीईओ को सभी विद्यालय को तैयारी कराने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा स्थान चयन हेतु संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा द्वारा बताया गया कि साइकिल रेस का आयोजन 14 फरवरी को 7:00 बजे पूर्वाह्न से विजेंद्र पब्लिक स्कूल मरंगा से जीरो माइल गुलाबवाग भाया फोर्ड कंपनी चौक तक निर्धारित किया गया है।

Mere Sapno Ka Purnea: प्रतिभावान होंगे सम्मानित

जिलाधिकारी ने इसके सफल आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा एवं जिला खेल पदाधिकारी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया है। इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता पूर्णिया को दायित्व सौपा गया है। इस रेस में पुरस्कार स्वरूप प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।

Mere Sapno Ka Purnia: सभी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण

स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अंतर्गत सभी कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पौधा उपलब्ध कराने के लिए वनों के क्षेत्र पदाधिकारी पूर्णिया एवं संबंधित प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया है।

स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में साज सज्जा तथा लाइटिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश नजर उप समाहर्ता पूर्णिया तथा संबंधित कार्यालय प्रधान को दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा नगर निगम को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Mere Sapno Ka Purnia: पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता विद्यालयों में आयोजित कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह -सह- आर्ट गैलरी मरंगा में ऋण मेला एवं विभागीय स्टॉल लगाने तथा पुष्प प्रदर्शनी लगाने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

Mere Sapno Ka Purnea
Mere Sapno Ka Purnea

बैठक में सहायक समाहर्ता रोहित कर्दम अपर समाहर्ता रवि राकेश, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, राज कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता नजारत उपसमाहर्ता सह वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उरांव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, जिला खेल पदाधिकारी सुश्री डेजी रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा, डीपीएम जीविका एवं प्रबंधक आरसीसी तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

एक लेखक, एक विचारक और एक समाज सेवी। मैं आपको लोकल न्यूज, facts और रोचक जानकारी से अवगत करूंगा, उम्मीद करूंगा आपको मेरा कार्य अच्छा लगे और आप इसकी सराहना करेंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment