Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Namami Gange Purnea: नदी में नहीं बहाएं कचरा, कचरा का हो सही निस्तारण – डीएम

Namami Gange Purnea: Purnia के डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में जिला नमामि गंगे को लेकर बैठक की गई।

Namami Gange Purnea
Namami Gange Purnea

इस समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 14 प्रखंडों में से 12 प्रखंडों के कुल 55 ग्राम पंचायत के 10k से अधिक आबादी वाले गांव में ठोस,तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना क्रियान्वित है, जिसमें कुल 54 गांव में योजना पूर्ण कर ली गई है तथा शेष एक गांव यथा प्रखंड धमदाहा अंतर्गत वंशी पुरन्दाहा गांव में कार्य निर्माणाधीन है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जहां 10 k से अधिक आबादी वाले गांव जहां ठोस तरल उपस्थित प्रबंधन योजना निर्माणाधीन है उस पंचायत में अविलंब निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

नगर निगम पूर्णिया के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जन जागरूकता अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य के साथ रैली निकालकर गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने एवं कूड़ा कूड़ेदान में डालने हेतु प्रेरित किया गया है।

Namami Gange Purnea: नदी में नहीं बहाएं कचरा

Namami Gange Purnia

ठोस अपशिष्ट का सफाई कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है तथा इसका अनुश्रवण विभिन्न स्तरों पर मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक द्वारा किया जाता है। नाका चौक वार्ड संख्या 34 में 09 kMLD क्षमता के facal sludge treatment plants क्रियान्वित है। जिसके sludge waste से कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। निर्मित कंपोस्ट के पैकेजिंग एवं बिक्री हेतु फिनिश सर्विस मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से एमओयू किया गया है।

सिविल सर्जन पूर्णिया द्वारा बताया गया कि चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के अनुपालन के तहत सिनर्जी बायोबेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हनुमान घाट भागलपुर द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल पूर्णिया जिले से नियमित रूप से बायो बेस्ट कचरा का उठाव किया जा रहा है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में एजेंसी के द्वारा उठाव करने हेतु निर्देशित किया गया है।

डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया की जैविक चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें एवं कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन आयोजित बैठक से पूर्व समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

Namami Gange Purnea: नमामि गंगे के विभिन्न एजेंडों का अनुपालन किया जाएगा

Namami Gange Purnea

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे के विभिन्न एजेंडों का अनुपालन किया जा रहा है। नमामि गंगे के एजेंडा अंतर्गत 205 हेक्टेयर भूमि पर किसानों द्वारा जैविक खेती की जा रही है तथा जैविक खेती से संबंधित रकबा को विस्तारित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के साथ-साथ किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की कृषकों को जैविक खेती करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलते रहें।

Namami Gange Purnia: Effluent treatment plant (ETP) का हो नीगरानी

Namami Gange Purnia

महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे के तहत जिले में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 9 इकाइयों की सूची उपलब्ध कराई गई है। जिसमें ईफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) स्थापित है।

जिसमें एक इकाई तकनीकी कारण से बंद है। सभी प्रतिष्ठानों का सतत जांच किया जाता है तथा सभी प्रतिष्ठानों एवं उद्योग केंद्रों पर ईफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) संचालित रहने संबंधी निगरानी की जा रही है। जिला उद्योग महाप्रबंधक पूर्णिया को निर्देशित किया गया कि Effluent treatment plant का सतत निगरानी करना सुनिश्चित करें और बैठक से पूर्व प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

Namami Gange Purnea: स्कूली बच्चों को नदियों के संरक्षण के प्रति करेंगे जागरूक

समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान पूर्णिया द्वारा बताया गया की गंगा नमामि एजेंडा के तहत स्कूली बच्चों को नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन विद्यालयों में नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूक हेतु कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया गया है वैसे सभी विद्यालयों में कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।

Namami Gange Purnia: वाहनों की जांच नियमित रूप से होगी

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा नमामि गंगे के तहत किए गए कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि अक्टूबर 2024 तक कुल 48294 वाहनों का जांच किया गया है जिसमें से 48152 वाहनों में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल टेस्ट पास्ड पाया गया तथा शेष 102 वाहनों में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल टेस्ट पास्ड नहीं पाए जाने के कारण उन्हें नोटिस निर्गत किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वाहनों की जांच नियमित रूप से लगातार करना सुनिश्चित करें।

Namami Gange Purnia: नदियों एवं उप नदियों को करें प्रदूषण मुक्त

Saura nadi near City Kali Mandir
Saura nadi near City Kali Mandir

डीएम ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को नदियों एवं उप नदियों को प्रदूषण मुक्त तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। नगर निगम के आयुक्त को निर्देशित किया गया कि पूर्णिया शहरी क्षेत्र एवं नगर निकाय क्षेत्रों में कचरा का सही निस्तारण हो एवं किसी भी प्रकार का कोई भी कचरा नदी में नहीं बहाया जाए। इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है साथ ही साथ आम लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

नदियों एवं उप नदियों में जैविक कचरा तथा बहने वाली गंदगी को नियंत्रित करने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कारगर तरीके से कार्य योजना के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधा लगाने तथा उसकी देखभाल करते रहने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री चंद्रिमा अत्री, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे और अनुमंडल तथा प्रखंड एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत तथा संबंधित पदाधिकारिगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

एक लेखक, एक विचारक और एक समाज सेवी। मैं आपको लोकल न्यूज, facts और रोचक जानकारी से अवगत करूंगा, उम्मीद करूंगा आपको मेरा कार्य अच्छा लगे और आप इसकी सराहना करेंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment