Patna-Purnea Greenfield Expressway Route: जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को लेकर समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण पूर्व तैयारियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया ताकि अधिग्रहण का कार्य त्वरित गति से हो सके।
Table of Contents
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को बताया कि सड़क तथा परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अपने असाधारण अधिसूचना संख्या 1184 दिनांक 13.03.2025 के द्वारा पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 244.931किलोमीटर है जिसमें से पूर्णिया जिले में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के 185.7वें किलोमीटर से 244.931 किलोमीटर तक की कुल 59.231 किलोमीटर की लंबाई का सड़क निर्माण कराया जाना है।

Patna-Purnea Greenfield Expressway Route: पूर्णिया जिले के 6 अंचलों के 55 मौजा से होकर गुजरेगी एक्सप्रेस वे
अधिसूचना के अनुसार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पूर्णिया जिले के 6 अंचलों के 55 मौजा से होकर गुजरेगी। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पूर्णिया जिले के बड़हरा अंचल के सुखसेना,भटोतर इत्यादि कुल 17 मौजा से गुजरेगी। इसी प्रकार धमदाहा अंचल के चिकनी, राजघाट गरराइल, दामाइली, इत्यादि कुल 15 मौजा से गुजरेगी।
कृत्यानंद नगर अंचल के बिठनौली खेमचंद, काझा, ठाकुरबारी, अकबराबाद, इत्यादि कुल 14 मौजा से गुजरेगी। इसी प्रकार पूर्णिया पूर्व अंचल के हंसदा, मतदोभ, मोहनकुंडा तथा सिकंदरपुर मौजा से पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे गुजरेगी।
कसबा अंचल के फतेहपुर, आलमपुर एवं पूपरिआ तथा डगरूआ अंचल के टेंग्री तथा टेंगरी (242) मौजा से पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे गुजरेगी।
Patna-Purnea Greenfield Expressway Route: भूमि अधिग्रहण जल्द होगा शुरू
जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया को निर्देश दिया कि सभी 6 अंचलों से संबंधित मौजों में भू अभिलेखों को अद्यतन करना सुनिश्चित किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित मौजा के जमाबंदी को अद्यतन करने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित अंचलों की भूमि का प्रकार चिन्हित कर भू अभिलेख अद्यतन करेंगे तथा सभी 6 अंचलों से संबंधित मौजा की भूमि का प्रकार चिन्हित करते हुए अवर निबंधक पूर्णिया को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया जिससे भूमि का वर्तमान एमवीआर विभाग से अपडेट कराया जा सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया को पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान किए जाने वाले सभी प्रोसेस का फ्लो चार्ट बनाने का निर्देश दिया गया जिससे सभी आवश्यक कार्रवाई को समय पूर्व पूर्ण कर लिया जाए।
Patna-Purnea Greenfield Expressway Route: डीम ने एलाइनमेंट शीघ्र उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
जिला पदाधिकारी द्वारा एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निदेश दिया गया कि पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का एलाइनमेंट शीघ्र उपलब्ध कराया जाए ताकि खेसरा पंजी तैयार कर अन्य आवश्यक कार्रवाई अविलंब किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की सभी तैयारियों प्राथमिकता के आधार पर बहुत ही तेजी से करना है। इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी अभी से आगे जरूरी पड़ने वाले कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित कर लेंगे।
डीएम ने सभी संबंधित अफ़सरों को निर्देश दिया कि उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों का चेक लिस्ट तैयार कर कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया को निर्देश दिया कि सभी संबंधित अंचलाधिकारियों से प्रतिदिन संबंधित मौजा का जमाबंदी अद्यतिकरण की समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में आने वाली सभी समस्याओं का निराकरण समयपूर्व करके रखना सुनिश्चित करना है।

बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया,अपर समाहर्ता पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया,अवर निबंधक पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।