Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Sports Club: पूर्णिया जिले के सभी नगर एवं ग्राम पंचायत में खेल क्लब का गठन – डीएम

डीएम कुंदन कुमार ने जिला खेल पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिले के सभी नगर एवं ग्राम पंचायत में खेल क्लब का गठन करने का निर्देश दिया। खेल क्लब के गठन का उद्देश्य खेल के माहौल को विकसित करना तथा स्वस्थ्य एवं सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देना है। डीएम ने जिला खेल पदाधिकारी से जिला में खेल क्लब के गठन की स्थिति के संबंध में पृच्छा किया। जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया कि खेल क्लब के गठन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। सरकार द्वारा आवेदन हेतु दिनांक 25.02.2025 तक अवधि विस्तार किया गया है।

बिहार खेल प्राधिकरण का ऑनलाइन पोर्टल हुआ लॉन्च

ऑनलाइन पोर्टल पर खेल क्लब तथा व्यक्तिगत रूप दोनों तरीके से निबंधन कर आवेदन समर्पित किया जा सकता है।व्यक्तिगत वर्ग से आवेदन करने वाले संबंधित खेल क्लब के सदस्य के रूप में चिन्हित किए जा सकेंगे। डीएम ने बताया कि खेल क्लबों की भूमिका जिले में स्थापित खेलों तथा वर्तमान में उभरते हुए खेलो एवं उक्त खेलो के खिलाड़ियों को उत्साहित/प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे हुए खेल प्रतिभा को उभरना एवं निखारना है गठन के पश्चात खेल क्लब शारीरिक गतिविधियों तथा प्रतिभाओं के विकास के लिए सामुदायिक केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।

निबंधन हेतु बिहार खेल प्राधिकरण पटना के ऑनलाइन पोर्टल https://club.biharsports.org/auth/login जाकर निबंधन कराया जा सकता है।

बिहार सरकार द्वारा सभी खेल क्लबों को खेल केंद्रित माहौल विकसित करने हेतु आवश्यक सहायता प्रदान किया जाएगा।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने हेतु 17 खेल विधाओं का चयन किया गया है। चयनित खेल विधाओं में एथलेटिक्स, तलवारबाजी, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, शूटिंग, भारोत्तोलन, हैंडबॉल, फुटबॉल,टेबल टेनिस, बॉक्सिंग शामिल है। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में एक एक खेल क्लब पंजीकृत होगी ।

खेल क्लब के गठन में पात्रता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित किया गया है:

  • 1.पंचायत स्थित खेल क्लब में उसी पंचायत के निवासी ही सदस्य होने चाहिए ।
  • 2.सदस्यों की आयु सीमा 14 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए ।
  • 3.क्लब के सदस्यों में यथा संभव महिला एवं पुरुष दोनों की भागीदारी होनी चाहिए।
  • 4.प्राथमिकता चिन्हित खेल विधाओं में रुचि रखने वाले ही सदस्य के रूप में मान्य होंगे ।
  • 5.क्लब के सदस्यों में यथा संभव शारीरिक शिक्षक, राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं NIS प्रशिक्षक में से एक होना चाहिए।

सभी खेल क्लबों का अनुश्रवण करने हेतु जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया जाएगा ।नगर पंचायत क्लबों के देख रेख के लिए कार्यपालक पदाधिकारी तथा जिला खेल पदाधिकारी को दायित्व सौंपा। ग्राम पंचायत खेल क्लबों का अनुश्रवण जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो भी क्लब एक बर्ष तक निष्क्रिय रहेंगे या दायित्व के निर्वहन में विफल रहेंगे उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया को सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कैंप मोड में खेल क्लबों का गठन हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कराने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त,निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा ,अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था ,वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक लेखक, एक विचारक और एक समाज सेवी। मैं आपको लोकल न्यूज, facts और रोचक जानकारी से अवगत करूंगा, उम्मीद करूंगा आपको मेरा कार्य अच्छा लगे और आप इसकी सराहना करेंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment