Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Sport Complex Purnea: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए रंगभूमि मैदान में मिट्टी जांच और टोपोग्राफिकल सर्वे शुरू

Sport Complex Purnea: शहर के रंगभूमि मैदान में निर्माण होने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह बहुउद्देशीय हॉल के लिए हो रहे मिट्टी जांच तथा टोपोग्राफिकल सर्वे कार्य का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मिट्टी जांच के लिए आई टीम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

पटना से आई कंसलटेंट टीम के द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया गया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य से पूर्व मिट्टी का सैंपल लिया जाएगा। मिट्टी जांच के लिए कुल दो बोर किया जाएगा। एक बोर 10 मीटर का तथा दूसरा बोर 15 मीटर का होगा। दोनों बोर से क्रमशः 7 और 10 सैंपल लिया जाएगा।

सभी सैंपल 1.5 मीटर के गहराई के अंतर पर लिया जाएगा। मिट्टी जांच के लिए किए जा रहे बोर से प्राप्त इस सैंपल को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु पटना के प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। पटना के प्रयोगशाला के द्वारा एक सप्ताह में मिट्टी जांच का रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा।

Sport Complex Purnea: मिट्टी जांच का रिजल्ट आने के बाद शुरू होगा भवन निर्माण

Sport Complex Purnea

मिट्टी जांच का रिजल्ट आने के पश्चात इसे अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु भवन निर्माण निगम को उपलब्ध कराया जाएगा। भवन निर्माण निगम के द्वारा मिट्टी जांच के रिपोर्ट के आधार पर खेल परिसर सह बहुउद्देशीय हॉल के डिजाइन और ड्राइंग को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 28 जनवरी को रंगभूमि मैदान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण की घोषणा की थी। खेल परिसर सह बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण के निर्माण हेतु दिनांक 04.02.2025 को मंत्री परिषद से स्वीकृति मिली। खेल विभाग द्वारा द्वारा इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

Sport Complex Purnea: लगभग चालीस करोड़ की लागत से खेल परिसर सह बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कराया जाएगा।

इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ऑक्सीलरी ब्लॉक, बहुउद्देशीय हॉल,नेचुरल फुटबॉल ग्राउंड, 6 लेन सिंथेटिक ट्रैक तथा बेहतर रखा रखाव एवं क्रियान्वयन हेतु प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। खेल परिसर में कुल 17 खेल विधाओं यथा 1. टेबल टेनिस, 2. नेटबॉल, 3.तलवारबाजी, 4.मुक्केबाजी, 5.स्क्वैश, 6.बास्केटबॉल, 7.रिदमिक, 8.शूटिंग रेंज, 9.भारोत्तोलन, 10.वॉलीबॉल, 11.जुड़ों/कराटे, 12.कुश्ती, 13.ताइक्वांडो, 14.कलाबाजी, 15. ट्रांपोलिन, 16.व्यायाम विद्या एवं 17. कब्बड्डी की खेल की सुविधा उपलब्ध होगी।

Sport Complex Purnea

डीएम ने निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा ,अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था पूर्णिया तथा जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रंगभूमि मैदान में निर्माण होने वाले खेल परिसर सह बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का पुनः मापी करना सुनिश्चित करेंगे। उपस्थित कनीय अभियंता, भवन निर्माण निगम पूर्णिया को मिट्टी जांच का कार्य निर्धारित मानदंडों के अनुसार कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया को खेल परिसर सह बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण की सभी प्रक्रियाओं का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने बताया कि इसके निर्माण हो जाने से यहां के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे पूर्णिया के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्णिया तथा राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे। डीएम ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन स्थानीय खिलाड़ियों तथा नौनिहालों को खेलों से संबंधित बेहतर आधारभूत संरचनाओं को उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है। इन आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हो जाने से यहां के खिलाड़ी भी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे तथा स्वर्णिम प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित होंगे।

Read More: Sport Complex Purnea (सपोर्ट कॉम्प्लेक्स पूर्णिया)

एक लेखक, एक विचारक और एक समाज सेवी। मैं आपको लोकल न्यूज, facts और रोचक जानकारी से अवगत करूंगा, उम्मीद करूंगा आपको मेरा कार्य अच्छा लगे और आप इसकी सराहना करेंगे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment